वैक्सीनेशन के लिए नायब तहसीलदार द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान
नगर बस्ती
नायब तहसीलदार बस्ती सदर कृष्ण कुमार मिश्रा के संयुक्त टीम द्वारा वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाया गया जिन में 15 से 18 वर्ष के युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही 18 साल से ऊपर की जो भी लोगों का वैक्सीनेशन अभी तक नहीं हुआ है अवश्य करवाएं जिस से आने वाली महामारी से बचा जा सकता है।
जागरूकता अभियान के तहत लोगों को माइक द्वारा एलाउंसमेंट किया गया। क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों को जानकारी देते हुए बताया की कोरोना महामारी के संक्रमण पर काबू पाने के लिए शासन द्वारा आए कोरोना वैक्सीन से जो वंचित, लोग जरूर स्थानीय सीएचसी पर पहुंचकर वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। लोगो को वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए बताया की अफवाहों से बचने को कहा तथा सभी से करोना के संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की ।15 से 17 वर्ष तथा इससे ऊपर उम्र वालों को टीका लगाया जाना है ऐसी स्थिति में टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्रों में स्वाभाविक रूप से परेशानी ना हो जिसके लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया। अधिकांश लोगों को टीका लग चुका है जो लोग बाकी हैं उनसे टीका लगवाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर लेखपाल संजय श्रीवास्तव के साथ एएनएम अंजलि, आंगनबाड़ी पुष्पा,करूणा देवी,चंद्रकला, आशा अनीता, चंपा, प्रेमलता रावत, संगीता, संगिनी, राजेश कुमार चौधरी कोटेदार राजकेश,राममिलन व काशीराम तथा सीएचओ सतीश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।