किराने की दुकान पर बिक रहा निशुल्क मिलने वाला सोयाबीन तेल
वीडियो वायरल होने पर प्रभारी सीडीपीओ ने कार्रवाई की बात कही
धनघटा। नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के कस्बा महुली में स्थित एक किराने की दुकान से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का निशुल्क रिफाइंड सोयाबीन तेल बिक्री होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी होने पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में हड़कंप मच गया। पोल खुलते ही विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई करने की बात बता रहे हैं।
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में महुली कस्बा निवासी दो बहनें हाथ में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा निशुल्क वितरित होने वाले रिफाइंड सोयाबीन तेल पैकेट थामी हैं। दक्षिण चौराहे पर स्थित एक किराना दुकानदार के पास पहुंचती हैं।
आरोप लगाती हैं कि उन्हें निशुल्क वितरण के लिए मिले तेल को 65 रुपये में क्यों बेचा है। पहले तो दुकानदार आनाकानी करने लगा। वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि दुकानदार उस पैकेट को अलग एक बोरे में रखकर दूसरी जगह से पैकेट बदलकर दे रहा है। बहनों ने बताया कि तेल के पैकेट पर सरकारी विभाग के लोगों के साथ जरूरी निर्देश अंकित है। निशुल्क वितरण का जिक्र भी हुआ है। इस संबंध में प्रभारी सीडीओ विद्यारानी पाल ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है। इसकी जांच कर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।