नाले में मिला वृद्ध का शव, परिजनों हत्या करने की आशंका जताई
संतकबीरनगर। कोतवाली क्षेत्र के अजगईबा और नौहट गांव के बीच नाले में बृहस्पतिवार को वृद्ध का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस आए परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई। पुलिस की नजर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है।
महुली क्षेत्र के टिकुईकोल चौबे गांव निवासी पार्वती ने बताया कि 70 वर्षीय पति चौथी प्रसाद बुधवार को नौ बजे घर से कचहरी जाने के लिए निकले थे। पूर्व में पुलिस ने उसके पति को शराब के साथ पकड़ा था। उसी मुकदमे के सिलसिले में गए थे। बृहस्पतिवार को पति की लाश कोतवाली क्षेत्र के नौहट के पास नाले में मिलने की सूचना मिली। पीड़िता ने बताया कि घटनास्थल की स्थिति और परिस्थितियां हत्या करके शव फेंके जाने की ओर इशारा कर रही है। जेल चौकी इंचार्ज हरिनारायण दीक्षित ने बताया कि अजगईबा घाट और नौहट के बीच नाले में वृद्ध की लाश जलकुंभी के बीच मिली है। आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई तो परिजनों को सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।