बस्तीः वेब मीडिया एसोसियेशन ऑफ इण्डिया की बैठक शुक्रवार को दिन में 2.00 बजे मालवीय रोड स्थित कार्यालय पर हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्य न्यासी अशोक श्रीवास्तव ने कहा संगठन की मजबूती और राष्ट्रीय स्तर की पहचान के लिये पदाधिकारियों को एकजुटता के साथ सक्रिय होना पड़ेगा। उन्होने कहा व्यापक उद्देश्यों के लिये बने संगठन की सार्थकता तब सिद्ध होगी जब हम खुद सक्रिय और एकजुट रहते हुये दूसरों को इसका संदेश दे पायेंगे। जून माह में सदस्यता अभियान चलाकर बस्ती सहित मंडल के अन्य जिलों में संगठन को सक्रिय करने की रणनीति बनी। हालांकि कोरम पूरा न होने के कारण किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा नही हुई। उपाध्यक्ष राजन चौधरी के प्रस्ताव और पदाधिकारियों की सहमति से बैठक निरस्त कर दी गयी। अगले बैठक की सूचना जल्द ही दिये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजेश पाण्डेय, कपीश मिश्रा, राज प्रकाश, धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।