ब्रेकिंग न्यूज यूपी
बस्ती ।
विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ।
बस्ती जिले के रुधौली विधानसभा से विधायक है संजय प्रताप जायसवाल।
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रमुख पद के चुनाव के संबंध में लिखा पत्र।
प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव होना है: विधायक
जिस की तिथि अभी तक निश्चित नहीं है: विधायक
लेकिन राजनैतिक पार्टियों द्वारा जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रलोभन देकर उनका प्रमाण पत्र ले लिया जा रहा है: विधायक
जिससे क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्यों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है: विधायक
अध्यक्ष जिला पंचायत एवं ब्लाक प्रमुख के पदों पर बाहुबली अपना दावा ठोक रहे हैं: विधायक संजय प्रताप जायसवाल ।
बाहुबली लोगों के द्वारा ऐसे कृत्य किया जा रहा है: विधायक
विधायक ने मुख्यमंत्री से जिला स्तर पर प्रशासनिक समिति गठित करते हुए जांच कराये जाने की भी की मांग।
विधायक ने कहा कि जांच कराई जाय कि जितने भी जिला पंचायत सदस्य एवं BDC चुनकर आए हैं उनका प्रमाण पत्र उनके पास मौजूद है कि नहीं।
विधायक ने यह भी कहा कि बाहुबलियों द्वारा जिनको जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रमुख पद का चुनाव लड़ना है यह कृत किया जा रहा है।
विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि जनपद बस्ती में प्रशासनिक एवं क्राइम ब्रांच एवं एसओजी की संयुक्त टीम बनाकर कराई जाए जांच।
समस्त पंचायत सदस्य, BDC के प्रमाण पत्र के मौजूदगी की जांच कराई जाए।
जिससे शासन की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके