एटा।कपिल व्यास।दबंग लोगों की दबंगई इतनी बढ़ गई बीजेपी के वर्तमान विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने भू माफिया के साथ मिलकर की जबरन कब्जा करने की कोशिश आज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की मीटिंग व धरना थाना जैथरा में हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री कल्याण सिंह चौहान ने की संचालन प्रदेश प्रचार प्रसार संगठन मंत्री रनबीर सिह यादब ने किया मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रचार प्रसार संगठन मंत्री देशराज सिंह भगतजी रहे मोके पर प्रदेश महासचिब ओमबीर सिंह मंडल उपाध्यक्ष विकास प्रताप सिंह व प्रदेश संगठन मंत्री तुरसनपालसिंंह प्रदेश महासचिव युबा सनी प्रताप सिंह आदि भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारी मौजूद रहे और सभी कार्यकर्तायों ने थाना अध्यक्ष को ज्ञापन दिया और एसएचओ जैथरा को 1 माह का समय दिया है और कहा कि आपने उचित कार्यवाही कार्यवाही नहीं की तो भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति एसएचओ जैथरा एवं वहां के क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर विधानसभा अलीगंज के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी ऐसे नारे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने लगाए।