बस्ती।विगत दिनों सिप्स अस्पताल संस्थान लखनऊ द्वारा स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट शिविर का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं जिला प्रशासन बस्ती के संयुक्त प्रयास से नवयुग मेडिकल सेंटर के प्रांगण में किया गया।
इस शिविर में कुल 84 बच्चों का पंजीयन संस्थान के प्रबंधक स्माइल ट्रेन मनु श्रीवास्तव, पीआरओ अमरेंद्र वर्मा एवं क्षेत्रीय कोऑर्डिनेटर स्माइल ट्रेन मो0 आमीन खान द्वारा किया गया, जिसमें जन्मजात कटे व विकृत होंठ एवं तालू के ऑपरेशन योग्य 8 बच्चों का चयन किया गया,जिसमें विवेक कुमार पुत्र अनिल, सुनेहा पुत्री बलराम,आरोही पुत्र कृपाराम वर्मा,विनीत भारती पुत्र दिलजीत, कमलेश कुमार,गीता,सुंदरी, पिता भागीरथी एवं माया साहनी पुत्री जय प्रकाश शामिल रहे। इन सभी को बस द्वारा सिप्स अस्पताल लखनऊ ले जाया गया, जहां पर इन बच्चों का निःशुल्क रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी डॉक्टर रितेश पुरवार द्वारा करके पुनः सभी को स्वस्थ होने के पश्चात बस द्वारा वापस लाकर सभी के घर सकुशल पहुंचा दिया गया। इसमें निःशुल्क ऑपरेशन सहित आवासीय एवं भोजन आदि की व्यवस्था भी सिप्स संस्थान लखनऊ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सचिव डॉ0 नवीन कुमार, डॉ0 श्रीमती शशि श्रीवास्तव, डॉ0 अभिजात कुमार, डॉ0 श्रीमती श्वेता, डॉ0 प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, डॉ0 रजत साहू एवं डॉक्टर वर्तिका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। शिविर डॉक्टर सीके वर्मा, एडिशनल सीएमओ एवं आरबीएस के नोडल की देख रेख में संपन्न हुआ।