बस्ती। शुक्रवार को सांकेतिक भाषा विषय पर वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र, दिल्ली तथा शिक्षित युवा सेवा समिति, बस्ती के संयुक्त प्रयास से संचालित किया गया।
यह जानकारी देते हुये शिक्षित युवा सेवा समिति के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा0 सुकुमार जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आई एसएलआरटीसी दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर संजय कुमार तथा आई एसएलआरटीसी से प्रशिक्षक के रूप में हरीश सोनी(असिस्टेंट प्रोफेसर)तथा इस्नामुलहक जी(मास्टर ट्रेनर)के रूप में उपस्थित रहे।