हरैया/बस्ती। स्थानीय विकास खण्ड के पटना ग्राम सभा मे बन रहे पंचायत भवन व शौचालय मे जमकर आनियमिता की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय के नीव का निर्माण कच्चे सांमग्री से किया गया है।दोनों भवनों मे घटिया ईंट व मसाले का प्रयोग किया जा रहा है। प्रधान व सेक्रेटरी मिलकर सरकारी धन का बंदरबाट कर रहे हैं। यह केवल पटना ग्राम सभा की बात नहीं है, ज्यादातर ग्राम सभाओं में ऐसी अनियमितताएं हैं । इस तरह की खबरें मीडिया में चलीं है, फिर भी इनको लेस मात्र का डर नहीं है। आखिर जिम्मेदार अधिकारी मूक दर्शक क्यों बने हुए हैं। इनके कार्यशैली पर भी सवालिया निशान वाजिब है। अधिकारियों की इसी शिथिलता के कारण भ्रष्टाचार को बल मिलता है।