बस्ती। शहरी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा शाखा के जिलाध्यक्ष अर्जित कसौधन के नेतृत्व में नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी से मिला तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और त्वरित निस्तारण की मांग किया।
अधिशाषी अधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में पचपेड़िया एवं ब्लाक रोड सहित नगरपपालिका की खराब सड़कों की मरम्मत, छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने तथा मनमानी गृह एवं जलकर के निर्धारण पर रोक लगाने की मागें शामिल हैं। जिलाध्यक्ष अर्जित कसौधन ने अधिशाषी अधिकारी से साफ कहा कि 15 दिनों के भीतर उपरोक्त समस्याओं का निस्तारण नही हुआ तो व्यापारी निर्णायक संघर्ष छेड़ेंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगरपालिका प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौपते समय युवा व्यापारियों ने पुरानी बस्ती क्षेत्र में कुछ दिनों पहले श्याम कालोनाइजर्स के मालिक श्याम गुप्ता को साड़ द्वारा पटक कर मार डालने की घटना का जिक्र करते हुये इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से ऋषभ गुप्ता, अरविन्द चौधरी, रवि चौधरी, अमन जायसवाल, सचिन कसौधन, अनूप गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, अखिलेश राज, आदित्य कसौधन, अखिलेश यादव, रजत सिंह, पशुपतिनाथ चौरसिया, संदीप गुप्ता, सौरभ कसौधन, अभिषेक मद्धेशिया, विकास गुप्ता, आकाश गुप्ता, विनायक श्रीवास्तव, शिवा सिंह कसेरा, धर्मेन्द्र चौरसिया आदि मौजूद रहे।