बस्ती। दीपावली खुशियों का त्यौहार है। इसीलिए इस दीपावली बस्ती शहर का एकमात्र स्टार्टअप जस्ट क्लिक अपनी कमाई के हिस्से में से ओल्ड एज होम अर्थात वृद्धा आश्रम में जाकर इस त्यौहार वृद्धो को त्यौहार की खुशियां देगा और उनके साथ दीपावाली का त्यौहार मनायेगा। जिससे वे खुद के अकेला न महसूस करें।
उक्त जानकारी जस्ट क्लिक के सीईओ अनूप कुमार तिवारी ने देते हुए बताया कि जस्ट क्लिक की इस मुहिम में सभी जनपदवासी सहयोग करें जिससे वृहद रूप से वृद्धा आश्रम में जाकर वृद्धो की भी दीपावली के त्यौहार को खुशियों से भरा जा सके। बताया कि जस्ट क्लिक सब्जी और किराना सम्बन्धी सभी वस्तुओ का फ्री होम डिलेवरी करता है एवं मार्केट से सस्ता एवं उत्तम क्वालिटी का खाद्य पदार्थो की आपूर्ति करता है। श्री तिवारी सभी जनपदवासियो से वृद्धो हेतु इस मुहिम को सफल बनाने की अपील किया। जस्ट क्लिक के अंकित सिंह ने बताया कि अभी तक छः हजार से अधिक लोगो ने इस पहल में सहयोग किया है। बताया कि अधिक से अधिक लोग अपनी जरूरत का सामान, सब्जी जस्ट क्लिक डाॅट काम से 7310016200 पर आर्डर करें। जिससे कमाई का एक बड़ा हिस्सा वृद्धो की खुशियो पर खर्च किया जा सके। बताते चले कि इस मुहिम को सभी के द्वारा सराहा जा रहा है।