बस्ती। बिहार में दो चरण के चुनाव के बाद वहां के मतदाताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्ण बहुमत की भाजपा और एनडीए की सरकार बनने जा रहे हैं। तीसरे चरण में भी बड़ी संख्या में मतदाता भाजपा और एनडीए के पक्ष में मत करेंगे। उक्त विचार वरिष्ठ भाजपा नेता सत्येन्द्र सिंह भोलू ने बिहार से लौटने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा।
भाजपा नेता सत्येंद्र सिंह भोलू ने कहा कि बिहार में पहले पहले तो कुछ लोग नीतीश जी से नाराज थे लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय मंत्री एवं सांसद हरीश द्विवेदी और भूपेन्द्र यादव की कड़ी मेहनत कर वहां की जनता से रूबरू हो अपनी बातें रखें तो बड़ी संख्या में वहां के मतदाता भाजपा और एनडीए के पक्ष में आ गये तथा राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी के अथक परिश्रम के कारण वहां के कार्यकर्ताओं में जोश उत्पन्न हुआ उसका नतीजा हुआ पहले और दूसरे चरण में भाजपा और एनडीए के पक्ष में बड़ा मतदान है और तीसरे चरण में भी बड़ी संख्या में मतदाता भाजपा और एनडीए के पक्ष में मत करेंगे और एक बार पुनः भाजपा और एनडीए की सरकार बिहार में बनने जा रही है। सत्येन्द्र सिंह भोलू ने कहा कि भाजपा और एनडीए ही केन्द्र व प्रदेश में सुशासन ला सकता है। उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की सरकार ने जहां अपराधियों पर नकेल कसा है वहीं विकास की गंगा प्रदेश में बह रही है।