बस्ती: कोतवाली क्षेत्र के काशीराम आवास में रहने वाली एक युवती की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से मौत हो गई। परिजनों ने उस्मान नामक युवक पर बेटी को जलाने का आरोप लगाया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
काशीराम आवास में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती है। उसके पति गांव में रहते हैं। महिला के अनुसार उनकी 18 वर्षीय बेटी को गांधीनगर क्षेत्र का रहने वाला आरोपित युवक काफी समय से परेशान कर रहा था। मंसूबे में सफल न होने पर आरोपित बुधवार को दिन में उसके आवास पर आया। उस समय बेटी घर में अकेली थी। आरोपित ने बेटी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया। बेटी की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। आग से गंभीर रूप से झुलसी बेटी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। सीओ सिटी गिरिश कुमार सिंह, कोतवाल रामपाल यादव, चौकी प्रभारी सोनूपार योगेन्द्र कुमार के साथ फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और जलाने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।