कुदरहा विकास क्षेत्र के सरयू नदी के किनारे बसे बाढ़ प्रभावित गाँव में विधायक ने जिला प्रशासन के साथ गरीबो और मजदूरों में सात सौ छियालीस खाद्यान्न पैकेट वितरित किया। बाढ़ प्रभावित गाँव के लोगों की समस्या सुनी और निराकरण करने का आश्वासन दिया ।
बुधवार को महादेवा विधायक रवि सोनकर ने कुदरहा विकास क्षेत्र के कलवारी राम पुर तटबंध पर बाढ़ प्रभावित गाँव गंगापुर और चरकैला में पहुँच कर बाढ़ प्रभावित लोगों में खाद्यान्न सामग्री वितरण किया । इस दौरान चरकैला में एक सौ पंद्रह व गंगा पुर में 631 लोगो को बाढ़ राहत सामग्री दिया।तहसीलदार पवन कुमार के अनुसार महुआ पार कला ,धोबहट ,भगवंतपुर, गंगापुर और अहिलवा में लगभग सात सौ लोगो मे और राहत सामग्री बांटना बाकी है । इस दौरान जिले के आला अधिकारी एस डी एम सदर आशा राम वर्मा ,तहसीलदार पवन कुमार , नायब तहसीलदार सुशील कुमार , कानूनगो राम सूरत चौधरी , लेख पाल राम जीत , आमोद कुमार आर्या , गुलज़ार अहमद आदि मौजूद रहें।