बस्ती। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने गुरूवार को हिन्दु युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अजय अज्जू हिन्दुस्थानी के ब्रम्हभोज में हिस्सा लेकर उन्हे नमन किया और उनके पिता को घोर संकट में ढांढस बधाते हुये 50 हजार रूपये का आर्थिक योगदान दिया। कहा कि जितना संभव होगा परिवार की मदद किया जायेगा और शासन स्तर पर सहयोग दिलाया जायेगा।
विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि कोरोना ने अनेक परिवारों की खुशियां छीन ली है। अजय अज्जू हिन्दुस्थानी से बहुत उम्मीदें थी किन्तु नियति ने असमय उन्हें हमसे छीन लिया। यही नहीं उनकी बहन और माता का भी निधन दुःखद है। इस संकट की घड़ी में समाज उनके साथ है क्योंकि अज्जू हिन्दुस्थानी ने सदैव लोगों को हक दिलाने के लिये संघर्ष किया। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
ब्रम्हभोज के दिन अजय अज्जू हिन्दुस्थानी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विधायक दयाराम चौधरी के साथ राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, राजन पाण्डेय, अमन मिश्रा, धर्मराज मौर्य, लालचंद चौधरी आदि शामिल थे।