.
चंडीगढ़ 4 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं विधायक
अभय सिंह चौटाला सोमवार को गांव बिंझौल में तीन बच्चों की मौत को बाद गांव की कश्यप चौपाल में धरना दे रहे ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने कश्यप समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में इनेलो पूरी तरह से उनके साथ है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज व डीजीपी से बात करेंगे और इस मामले को विधानसभा के आगामी सत्र में उठाएंगे।
अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार आम जन को न्याय देने में विफल हो रही है। कानून व्यवस्था का बुरा हाल है, न्याय मांग रहे लोगों पर लाठी बरसाना गलत है। उन्होंने कहा कि इनेलो का हर कार्यकर्ता इस दुख की घड़ी से पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और सरकार को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। लेकिन सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है ऐसे में विपक्ष की भी भूमिका बनती है कि जनता को न्याय दिलाने के लिए उसकी आवाज को बुलंद करे।
अभय चौटाला के साथ जिलाध्यक्ष हेमराज जागलान, निशान सिंह मलिक, ग्रामीण पानीपत प्रधान कुलदीप राठी, रणबीर देशवाल व अन्य मौजूद रहे। गौरतलब है कि बिंझौल गांव में घरों से लापता हुए तीन बच्चों के शव माइनर से मिले थे। इस मामले की जांच की मांग को ग्रामीणों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया था, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार फिर लाठीचार्ज किया।