सन्त कबीर नगर - वरिष्ठ पत्रकार के के मिश्रा के दिवंगत पिता राम विलास मिश्र के वैदिक पद्धति उद्धार कृत्य ब्रह्मभोज का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ । वैदिक पद्धतिनुसार सर्व प्रथम सोलह ब्राह्मणो को भोजन कराया गया और सामार्थ्यानुसार दान दक्षिणा दिया गया । तदुपरांत सगे सम्बन्धी हित मित्र एवं गांव वालो को भोजन कराया गया । वैश्विक महामारी कोविड 19 का ध्यान रखा गया । सुरक्षात्मक दो गज की दूरी का बखूबी पालन किया गया । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता , मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्रा , जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा , मुख्य पशु चिकित्साधिकारी टी पी मिश्रा , लाल चन्द यादव , प्रधानाध्यापक सी पी मौर्या , वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुमार शर्मा , विशेष संवाददाता जी एल वेदांती , जिला संवाददाता जीतेन्द्र पाठक , केदार दुबे , प्रजापति समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति आदि पहुंच कर आत्म शान्ति एवं सद्गति की कामना की ।
बता दे कि एक अगस्त को श्री मिश्रा जी के पिता का स्वर्गवास हो गया था । वे लगभग नब्बे वर्ष के थे । बचपन से देश सेवा का भाव था । अक्सर वे देश सेवा का जिक्र किया करते थे । सेना मे रहते हुए 1962 , 1965 ,1971 के युद्ध का सामना करते हुए 1984 के सिक्ख दंगे मे अपने सैनिक दायित्व का बखूबी निर्वहन किया था । उनका जीवन नेता जी सुभाष चन्द्र बोस से प्रभावित था ।