संतकबीरनगर- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में अपना दबदबा कायम करने वाले सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद ने जनपद को टॉपर देकर पूरे जिले में अपना दबदबा कायम रखा है। वही हाई स्कूल की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं में हर वर्ष की भांति निशुल्क टेबलेट कंप्यूटर का वितरण किया जाएगा यह वितरण वैश्विक महामारी कोरोना के बाद जब पुनः की भांति स्कूल का संचालन शुरू होगा उसी दौरान इसका वितरण छात्र-छात्राओं में किया जाएगा। वही हाई स्कूल में सफल छात्र छात्राओं का 11वी का ऑनलाइन क्लास 1 अगस्त से शुरू कर दिया गया हैं। सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया लगातार जारी है छात्र-छात्राएं विद्यालय के दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।आपको बता दे की वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए जहा विद्यालय में लगातार सभी विषयों पर ऑनलाइन क्लास जारी है वही सूर्या एकेडमी ने अभिभावकों को राहत देते हुए पहले ही 3 महीने की फीस शुल्क माफ कर दिया है। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के कुशल शिक्षक लगातार ऑनलाइन क्लास के माध्यम से स्कूली छात्र छात्राओं को शिक्षित कर रहे हैं। हर वर्ष की भांति हाई स्कूल की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं में टेबलेट कंप्यूटर का वितरण किया जाएगा। एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए लगातार सभी विषयों पर ऑनलाइन क्लास जारी है इस मुश्किल घड़ी में एकेडमी परिवार अपने सभी छात्र छात्राओं के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाई स्कूल में सफल छात्र छात्राओं को टेबलेट कंप्यूटर का वितरण कोरोना महामारी के बाद विद्यालय पुनः की भांति खुलने लगेगा तो इसका वितरण किया जाएगा। विद्यालय में प्रवेश से वंचित छात्र छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से अपना नामांकन करा सकते है।
ऑनलाइन क्लास और प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 6394699405,9565166266,9415429847 पर सम्पर्क कर जानकारी हासिल कर सकते है।