मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बस्ती सरनीत कौर ब्रोका आईएएस की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था पदाधिकारियों,स्काउट मास्टर,गाइड कैप्टन के साथ समीक्षा बैठक,विकास भवन में सम्पन्न हुई।
मुख्य विकासअधिकारी एवं नोडल अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने कहा कि शासनादेश के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यार्थियों को मिलने वाले दो सेट स्कूल यूनिफार्म की व्यवस्था के अंतर्गत प्रत्येक विकास खण्डों में चयनित विद्यालय के बच्चों को एक सेट नियमित स्कूल ड्रेस और एक सेट आयु वर्ग के अनुसार कब,बुलबुल, स्काउट,गाइड की वर्दी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में उपलब्ध कराई जायेगी।
आपदा प्रबंध के कार्यों में सहयोग के लिए
50 स्काउट वालंटियर्स के टास्क फोर्स को आपदा विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करवाया जायेगा,जो समयानुसार अपना योगदान देंगे।
कोरोना योद्धा के रुप में 50 स्काउट वालंटियर्स का प्रशिक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से कराया जाएगा,वह कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अपना योगदान देंगे।
प्राथमिक विद्यालय और स्काउट गाइड के लोगों के द्वारा बृद्ध जनों को साक्षार बनाने के लिये प्रयास किया जाएगा।
शहर को स्वच्छ बनाने के लिये मुहल्लेवार जिम्मेदारी सौंपी जायेगी,जिसमें एक सरकारी कर्मचारी और एक स्काउट गाइड का योगदान रहेगा।
स्काउट गाइड के गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिये प्रत्येक माह के 13 तारीख को बैठक की जाएगी जिसमे जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और स्काउट गाइड के पदाधिकारी,प्रशिक्षक शामिल रहेगें।
प्रदेश मुख्यालय के निर्देश पर स्काउट गाइड द्वारा मास्क बैंक के अंतर्गत तैयार किये गये स्वनिर्मित मास्क और सैनिटाइजर नोडल अधिकारी को सौंपा गया।
टाइम बैंक के नोडल अधिकारी कुलदीप सिंह
ने टाइम बैंक के द्वारा बृद्धजन को सहयोग करने की योजना के बारे में जानकारी दी।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बस्ती आशुतोष निरंजन के निर्देश पर आयोजित बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला मुख्यायुक्त डॉ. बृजभूषण मौर्य,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी,स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,जिला सचिव डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह,जिला उप सचिव घनश्याम सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह,जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ल,स्काउट शिक्षक अमर चन्द्र वर्मा,देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।