नई दिल्ली 4 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणामों की घोषणा कर दी है। इनपरिणामों में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले के सुपुत्र ने प्रथम स्थान लेकर अपने जहां माता-पिता का नाम रोशन किया है, वहीं पर उसने यह साबित कर दिया कि मेहनत हमेशा सफल रहती है।
जानकारी के अनुसार जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा 2019 में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है, उनका रोल नंबर 6303184 है। वहीं, जतिन किशोर (रोल नंबर 0834194) और प्रतिभा वर्मा (रोल नंबर 6417779) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
हिसार के कमिश्नर विनय ङ्क्षसह यादव की बेटी देवयानी यादव ने 222वां रैंक लेकर पिता का नाम ऊंचा किया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दादरी के आशीष डागर ने यूपीएससी के नतीजों में 398वां रेंक, रेवाड़ी के पंकज 56वां नंबर जोकि आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने रैंक सुधारने के लिए परीक्षा दी थी जिनका 56वां रैंक आया है।
कुरुक्षेत्र की महक स्वामी ने 393, असीमा गोयल ने 65वां रैंक, नारनौंद के अपराजित ने 174वां स्थान प्राप्त किया है। इनके पिता पेशे के वकील और माँ गृहणी हैं व बहन डॉक्टर है। जबकि हिसार के फरीदपुर गांव के संदीप कुंडू ने 805 रैंक प्राप्त किया है। संदीप कुंडू फिलहाल डिफेंस मिनिस्ट्री में हैं।
- *पहले 20 रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी*
रैंक नाम
1 प्रदीप सिंह
2 जतिन किशोर
3 प्रतिभा वर्मा
4 हिमांशु जैन
5 जयदेव सी एस
6 विशाखा यादव
7 गणेश कुमार भास्कर
8 अभिषेक सारफ
9 रवि जैन
10 संजिता मोहपात्रा
11 नूपुर गोयल
12 अजय जैन
13 रौनक अग्रवाल
14 अनमोल जैन
15 भौंसले नेहा प्रकाश
16 गुंजन सिंह
17 स्वाति शर्मा
18 लविश ओर्डिया
19 श्रेष्ठा अनुपम
20 नेहा बनर्जी