चंडीगढ़ 2 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन की तरफ
से चंडीगढ़ मोहाली पंचकूला ट्राइसिटी यूनिट का गठन कर दिया गया है जिसमें सर्वसम्मति से गुरमुख सिंह वालिया को चेयरमैन, गगनदीप कौर को वाइस चेयरपर्सन और मनीष शंकर काका को एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त कर दिया गया है यह चुनाव एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन अमरिंदर सिंह , राष्ट्रीय प्रधान रणजीत सिंह मसौन और राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट हरप्रीत सिंह जस्सोवाल की अगुवाई में किया गया । इस चुनाव के लिए मोहाली में एक सादा ढंग से COVID19 को देखते हुए मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग अखबारों के चैनलों के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया के पत्रकारों ने हिस्सा लिया इस चुनाव में जिसका भी चुनाव किया गया है सारे ही चुनाव सर्वसम्मति से किए गए हैं ।
शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन एक ऐसी एसोसिएशन के तौर पर उभर कर सामने आई है जो कि पत्रकारिता और पत्रकारों से जुड़े हुए मसलों को हल करवाने के लिए सबसे पहले आगे आती है जिन्होंने बहुत सारे पत्रकारों के मसले हल करवाए हैं जिसके लिए आज पूरे पंजाबी नहीं राजस्थान हरियाणा हिमाचल महाराष्ट्र दिल्ली चंडीगढ़ और हरियाणा के लोग भी इस संस्था के साथ जुड़ते जा रहे हैं ।
हरप्रीत सिंह जस्सोवाल की लगन वह मिहनत के चलते आज चंडीगढ़ में एसोसिएशन के परिवार को बड़ा करने के लिए एक सादे ढंग से मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें ट्राइसिटी की टीम का गठन कर दिया गया है । शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के चेयरमैन अमरिंदर सिंह और प्रधान रणजीत सिंह और हरप्रीत सिंह जसवाल ने सांझे तौर पर यह कहा कि कुछ अमीर घरानों ने प्रेस ओर पत्रकारिता पर कब्जा कर लिया है जिस को आजाद कराने के लिए हमने यह संघर्ष छेड़ा है और उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी पत्रकार के खिलाफ कोई भी नाजायज कार्रवाई की जाएगी तो उसके खिलाफ शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन सबसे आगे खड़ी मिलेगी और उसके लिए उसको किसी भी हद तक जाना पड़े लेकिन पत्रकार को इंसाफ दिला कर ही दम लेगी ।
इसके बाद चेयरमैन अमरिंदर सिंह प्रधान रणजीत सिंह मसान और हरप्रीत सिंह जस्सोवाल द्वारा सर्वसम्मति से जो टीम गठित की गई है उसके लिए सबके हाथ खड़े करवा कर उनकी सहमति ली गई इसमें सर्वप्रथम गुरमुख सिंह वालिया को शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन ट्राइसिटी का चेयरमैन, गगनदीप कौर को वाइस चेयरपर्सन, मनीष शंकर काका को प्रधान, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जतिंदर सिंह खालसा , जनरल सेक्टरी देव शर्मा , कैशियर ज्योति सिंगला , वॉइस कैशियर जगदीश सिंह , श्री गुरविंदर सिंह मोहाली जॉइंट सैक्ट्री , सागर पावा वाइस प्रेसिडेंट रितिष राजा को सैक्ट्री , अमरजीत रतन को प्रेस सेक्टरी और एडवाइजर के तौर पर सीनियर पत्रकार अमित कुमार और धर्मेंद्र सिंगला को नियुक्त किया गया है और ऐसे ही एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए गुरजीत सिंह खालसा , आशु अनेजा और इसके साथ सुखमिन्दर सिंह , अमित कुमार , क्रांति शर्मा , जितेंद्र कुमार , प्रवेश कुमार , मेजर सिंह पंजाबी , विनय दीप सिंह , सौरभ कांत , अशवनी गौर को एक्सिक्यूटिव मेंबर नियुक्त कर दिया गया है ।
चुनी हुई इस नई टीम ने एक स्वर में आवाज दी है कि हम पत्रकारों के हकों की रक्षा करेंगे और उनके लिए दिन-रात हर मुसीबत के समय में खड़े रहेंगे और जो शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन की ऑडियोलॉजी है उसको फॉलो करते हुए और शहीद भगत सिंह की जो सोच है उसको नमन करते हुए उनके नक्शे कदमों पर ही चलेंगे ।