बस्ती । बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र बड़ेरिया बुजुर्ग गाँव निवासी महेश्वरी प्रताप सिंह उर्फ राका सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह वर्ष 2003 में सेना में हवलदार के पद पर भर्ती हुए थे। जो 31 जुलाई 2020 को ये सेना से ससम्मान पूर्वक रिटायर हुए हैं। शनिवार की सुबह महेश्वरी प्रताप सिंह जब अपने गांव बड़ेरिया बुजुर्ग पहुंचे तो घर वालों से लेकर गांव वालों तक ने खुशी का इजहार करते हुए फूलमाला पहना कर गाजे बाजे के साथ घर तक लेकर गये। जहाँ से गाँव वालों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुरे गाँव में घुमाकर लोगो में खुशिया बांटी गई। मां संगीता देवी , सेना से सिपाही के पद से रिटायर पिता शिवशंकर सिंह, फौजी की पत्नी रंजना सिंह, बहन कुसुम सिंह, भाई राहुल सिंह, बेटी निष्ठा सिंह सहित गाँव व परिवार के लोगों ने फूलमाला पहनाकर आरती उतारकर स्वागत किया गया। महेश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि देश की सेवा करते समय हम लोगों को कभी भी कोई डर व भय जेहन में नहीं आता हैं। जब भी हमारा कोई साथी देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ है, तो हम लोगों को और भी गर्व महसूस होता है। सेना के जज्बात से हम लोगों का सीना और भी चौड़ा हो जाता है। सेना का साहस यह होता है कि अपने साथी का बदला लेने के लिए उस समय माता पिता पत्नी बच्चे सब को दूर रखते हुए अपने देश अपने वतन की रक्षा करने में गर्व होता है।
गाँव के रानू सिंह, टोनी सिंह, शैलेन्द्र चौधरी, विजली गुप्ता, आशा शुक्ला, रामपाल गुप्ता, रचना शुक्ला, जैकी निषाद, सौरभ शुक्ला, दिवाकर बाबा, जयप्रकाश सिंह, विनय निषाद सहित अन्य ग्रामीणों में सकुशल वापसी को लेकर काफी खुशी हैं।