।
भोपाल 5 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान को बुधवार को अस्पताल से छुटटी दे दी गई है। वे कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कोविड सेंटर अस्पताल में थे, स्थिति में सुधार होने और कोरोना के तय दिशानिर्देशों के मुताबिक उनके स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुटटी दे दी गई। भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख लोकेंद्र पाराशर ने बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई है। वे पूर्णत: स्वस्थ हैं। कोविड-19 गाइडलाइन के मुताबिक अगले सात दिन तक सावधानीपूर्वक अपने निवास में रहेंगे और स्वयं के स्वास्थ्य का परीक्षण भी करेंगे।
कोविड 19 सेंटर से छुट्टी मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टवीट करके कोविड सेंटर के डॉटर्स और स्टाफ का धन्यवाद करते हुए लिखा " मैं आज पूर्ण स्वस्थ होकर घर वापस लौटा। मैं डॉक्टर्स, नर्सेज़ सहित पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने मेरा सदैव ध्यान रखा। #CoronaWarriors निस्वार्थ भाव से अस्पताल के प्रत्येक मरीज़ की देखभाल कर रहे हैं। आप भगवान का रूप हैं। आपका यह ऋण मैं कभी नहीं चुका सकता हूँ। "
।