बस्ती ।सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे बांध व नदी के बीच बसे आधा दर्जन गांव जलमग्न हो गए है नदी खतरे के निशान से;69;सेंटीमीटर उपर बह रही है केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के कार्यलय के अनुसार खतरे के निशान 92;730;से 69;सेंटीमीटर उपर बह रही है अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चाँदपुर वा गौरा सैफाबाद तटबंध पर पानी दबाव काफी तेज है केवल एक गांव की सुरक्षा के लिये बनाया गया टकटकवा गांव का रिंग बांध आज आधी रात को ओवर फ्लो होकर पानी बहने लगा जिससे पानी गांव मे घुस रहा है गौरा सैफाबाद तटबंध के दक्षिण दर्जनो गांव की सुरक्षा के के लिए बनाए गए रिंग बांध पर भी दबाव तेज हो गया है क्षेत्र के सुविखा बाबू ;टेढवा ;दिलाशपुर का भरपुरवा.गांव; खंजान्चीपुर; विशुनदासपुर का पुरवा; अशोकपुर ग्राम पंचायत के छोटकी भुअरिया ;सतहा; दयाराम पुरवा; गोडियाना पुरवा पूरी तरीके बाढ के पानी से घिर गए है वंही माझा देवारागंगबरार वा माझा धरमूपुर ऐहतमाली भी जलमग्न हो गए है वही क्षेत्र के बानेपुर ;पूरेमोतीराम ;बरदिया लोहार का पुरवा अखनपुर गांव की तरफ भी पानी धीरे धीरे फैल रहा है।
[02/08, 17:33] Chetna Vinay: फिजिकल डिस्टेंस का करें पालन -एस.कुमार
दुबौलिया बस्ती। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के महामंत्री एवं धनवंतरी औषधि केंद्र तथा फ्रैक्चर क्लीनिक दुबौलिया पर कार्यरत डॉ एस. कुमार ने फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी उन्होंने कहा घर से बाहर निकलते समय मुख में रुमाल या मास्क लगाकर ही बाहर निकले, दिन में कई बार हाथों को साबुन से धुले सनेटाइजर का प्रयोग करें इसके साथ ही उन्होंने अवधूत नगर गांव में करीब 40 लोगों को मास्क और सनेटाइजर वितरित किया इस मौके पर सदाबृक्ष मौर्य, अनिल यादव, बिपिन कुमार, अमृतलाल यादव, सुरेश यादव, अजय, केशव राम, जीतेन्द्र,दुर्गेश आदि लोग मौजूद रहे।