बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उ.प्र. आवास एवं विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव को ऑन लाइन ज्ञापन देकर बस्ती जनपद में कोरोना से जान गंवाने वाले प्रथम मृतक हसनैन के परिजनों को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग किया है।
ज्ञापन में सिद्धार्थ सिंह ने कहा है कि निकट जामा मस्जिद राम प्रसाद गली गांधीनगर बस्ती निवासी मो. हसनैन पुत्र अकबर अली परिवार का कमाऊ सदस्य था , उनके पिता की भी तबीयत ठीक नहीं है, उनका इलाज चल रहा है, परिवार घोर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है ऐसे में कोरोना से जान गंवाने वाले मो. हसनैन के परिजनों को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाय।