बस्ती:मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे बस्ती कांटे मार्ग पर मुंडेरवा से बस्ती की तरफ जा रही पिकअप ने चाय की दुकान को खोलवाकर घर वापस जा रहे 10वर्षीय किशोर को पीछे से आरही पिकअप ने चपेट में लिया।इस हादसे में इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही किशोर की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी दिलीप अग्रहरि का मकान जगदीशपुर मंझरिया पेट्रोल पंप के सामने है।वह जीवकोपार्जन के लिए मंझरिया मोड़ के पास ठेले पर चाट की दुकान और उनके पिता बगल में ही टंकी रखकर चाय की दुकान लगाते है।मंगलवार को सुबह साढे़ छःबजे दिलीप का दस वर्षीय पुत्र सत्यम प्रतिदिन की भांति अपने बाबा इंदल अग्रहरि के साथ मंझरिया चौराहे पर स्थित चाय की दुकान को खुलवाने के लिये आया था।वह दुकान खुलवाकर वापस पेट्रोल पंप के सामने स्थित मकान पर जा रहा था।अभी वह अपने मकान से लगभग50मीटर दूर ही था कि तभी अचानक एक बन्दर आ गया जिससे वह डरकर बीच सड़क पर चला गया कि तभी मुंडेरवा से बस्ती की तरफ जा रही पिकअप संख्या यूपी53ईटी2872की चपेट में आगया।पिकअप सत्यम को लगभग20मीटर तक रोड पर ही घसीटती आगे निकल गयी।परिजन तुरंत साधन की व्यवस्था कर उसे इलाज के लिये बस्ती लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद सत्यम को मृत घोषित कर दिया।स्थानीय लोगों ने दुर्घटना कर भाग रहे पिकअप चालक को दौड़ाकर कुस्महा चौराहे के पास पकड़ लिया।इसी दौरान वहां पुलिस भी पहुंच गयी और मय चालक पिकअप को कब्जे में ले लिया। दिलीप के चार संतानों में सत्यम तीसरे नंबर की संतान था।मां रेनू और बहन रूपाली का रो- रो कर बुरा हाल था और वह रह रह कर अचेत हो जा रही थी।पुलिस ने दिवंगत सत्यम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही पूरी करके पीएम के लिए भेज दिया।