- सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बनवायें कार्ड: सांसद कौशिक
सोनीपत, 04 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक सम्पादक) राज्य स्तरीय परिवार पहचान पत्र वितरण समारोह के अंतर्गत सांसद रमेश कौशिक ने जिला स्तर पर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्रों का वितरण किया। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हर परिवार अपना पहचान पत्र अवश्य बनवायें। भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र की आवश्यकता रहेगी।
पंचकूला में प्रदेश स्तर पर परिवार पहचान पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक व विधायक निर्मल चौधरी ने हिस्सा लिया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुक्चयातिथि के रूप में मुक्चयमंत्री मनोहर लाल शामिल हुए, जिनके साथ उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मुक्चयमंत्री ने परिवार पहचान पत्र योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति को विकास की मुक्चयधारा में शामिल करना है। इस लक्ष्य की पूर्ति में परिवार पहचान पत्र योजना बेहद कारगर साबित होगी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुक्चय अतिथि सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि हर परिवार का परिवार पहचान पत्र बनाया जाएगा। इसके लिए लोगों को स्वयं भी आगे आना चाहिए। सरल केंद्र अथवा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में इसके लिए पंजीकरण करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 18 लाख से अधिक लोगों के पहचान पत्र बनाये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी। इससे पात्र व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा होगी।
सांसद कौशिक ने कहा कि अंत्योदय की भावना से आगे बढ़ रही भाजपा सरकार अपने उद्देश्य की पूर्ति में निश्चित रूप से सफल होगी। गरीब समाज के कल्याण के लिए जरूरी है कि उन तक सरकार की जन हितकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ पहुंचे। इस दिशा में परिवार पहचान पत्र मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में भी पहचान पत्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। सरकार का लक्ष्य है कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जाए। इस दिशा में किये गये प्रयासों को सफलता मिली है।
इस अवसर पर विधायक निर्मल चौधरी ने भी परिवार पहचान पत्र वितरण कार्य के शुभारंभ की बधाई दी। साथ ही उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे जल्द से जल्द पंजीकरण करवायें। इस दौरान उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है। आज करीब डेढ़ दर्जन लोगों को परिवार पहचान पत्र वितरीत किये गये हैं। जिला में सभी लोगों के परिवार पहचान पत्र बनाये जायेंगे। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश शर्मा तथा अंडरटे्रनी आईएएस अधिकारी सलोनी शर्मा आदि मौजूद रहे।
इनको किया गया परिवार पहचान पत्रों का वितरण:
सांसद रमेश कौशिक ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में करीब डेढ़ दर्जन लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र वितरीत किये। इनमें आहुलाना की कमलेश, बारोटा के अशोक व सुरेश कुमारी, भावर की रामरती व महाबीर तथा मनफूल, बीधल के कप्तान व होशियार, गंगाना के रणबीर व बलराज, गढ़ी सराय नामदार खां के शहाबुद्दीन, घड़वाल के राजबीर, कैलाना खास के हरि, खानपुर कलां की काजल व लक्ष्मी, नगर के चांद, रिंढ़ाणा की कमलेश व सुनीता तथा रूखी की संतोष और सिकंदरपुर माजरा के महेंद्र सिंह व जिले सिंह शामिल थे।