नई दिल्ली 5 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक सम्पादक) कर्नाटक की एक सांसद द्वारा पोस्ट की गई फोटो को लेकर भारतीय जनता पार्टी झिरती नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी। इस बीच, भाजपा नेता और कर्नाटक की उडुपी चिकमंगलूर सीट से सांसद शोभा करंदलाजे ने मोदी और भगवान राम की एक फोटो ट्वीट की। इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल शुरू हो गया।
दरअसल, उन्होंने जो फोटो ट्वीट की, उसमें मोदी भगवान राम का हाथ पकड़े हुए दिख रहे हैं। साथ ही उनका कद भगवान राम से बड़ा है। *ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भाजपा पर निशाना साधा। शशि थरूर ने ट्वीट किया ‘‘ना प्रेम सीखा है, ना त्याग सीखा है। ना करुणा सीखी है, ना अनुराग सीखा है, खुद को राम से बड़ा दिखाकर, खुश होने वालो तुमने, श्री राम चरित मानस का कौन सा भाग सीखा है?* थिरू एन शेट्टू नाम के एक यूजर ने शोभा करंदलाजे से इस फोटो को डिलीट करने की मांग की। साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी राम से बड़े नहीं हैं। इस तरह की बकवास तस्वीरें पोस्ट करना बंद करें।