गोहाना (सोनीपत), रक्षाबंधन पर्व के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बहन-बेटियों को दस नये डिग्री महाविद्यालयों की सौगात देने जा रहे हैं, जिसकी विधिवत् घोषणा वे 3 अगस्त को पंचकूला के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान करेंगे। इनमें से दो महाविद्यालय सोनीपत जिला को मिले हैं, जिनमें एक बरोदा में व दूसरा भैंसवाल कलां में स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित वेबिनार कार्यक्रम के दौरान दी, जिसका आयोजन बरोदा हलके के गांव छिछड़ाना में सुनील वत्स के आवास पर किया गया।
वेबिनार के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की बहन-बेटियों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें रक्षासूत्र पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम उनके आवास पर आयोजित किया जाता रहा है, किंतु कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते इस बार वेबिनार के माध्यम से यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि बाल देखभाल केंद्रों में रहने वाली दस बहन-बेटियों ने उन्हें आज भी रक्षासूत्र बांधा है। उन्होंने वेबिनार के माध्यम से ही प्रदेश की बहनों की राखियां स्वीकार की। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में वे हिस्सा लेंगे। जहां प्रदेशभर में दस नये महाविद्यालयों की स्थापना की घोषणा करेंगे। यह महाविद्यालय सोनीपत जिला के बरोदा व भैंसवाल कलां सहित पंचकूला (मोरनी), हिसार(अग्रोहा), भिवानी(ईशरवाल), सिरसा (गोरीवाला), कैथल (लदाना चक्कू), जींद (छातर) तथा नूंह (फिरोजपुर झिरका) में खुलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बालिका शिक्षा व नारी सुरक्षा के प्रति वे कटिबद्ध है। बीते पांच वर्षों में बेटियों के प्रति सोच में सकारात्मक परिवर्तन आया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान ने बेटियों के मान-सम्मान में वृद्धि व सुरक्षा के साथ सामाजिक दृष्टिकोण को भी बदला है। बेटियों ने भी हर क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति पूज्यनीय होती है। जहां नारी की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है। यही हमारी संस्कृति है, जिसमें जियो और जीने दो का सिद्धांत शामिल है। पाश्चात्य संस्कृति को दूर करना है, जिसमें बड़ी मछली द्वारा छोटी मछली को खाने की बात कही जाती है। भाजपा सरकार ने नारी को समाज में अच्छा स्थान दिलाने के लिए सफल प्रयास किये है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नारी सुरक्षा के लिए हैल्पलाईन तथा दुर्गा ऐप शुरू किये गये हैं। प्रदेश की दो लाख बहन-बेटियां दुर्गा ऐप का डाउनलोड कर चुकी हैं। यह ऐप हर महिला को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहिए, ताकि आपात स्थिति में उन्हें तुरंत पुलिस सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा दिवस के मौके पर प्रदेश में डायल-100 योजना का शुभारंभ किया जाएगा। योजना के तहत हर वक्त हर क्षेत्र में सडक़ों पर सुरक्षा के लिए पुलिस की सैंकड़ों गाडिय़ां उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिला में महिला पुलिस थानों की स्थापना प्रमुखता से की गई है, जिनकी संख्या 31 है। पुलिस में पहले महिलाओं की संख्या मात्र 6 प्रतिशत थी, जिसे भाजपा सरकार ने बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया। हमारा लक्ष्य यह संख्या 15 प्रतिशत करने की है। महिला रोजगार के लिए भी सफल कदम बढ़ाये गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के लिए किये गये आर्थिक पैकेज में महिला रोजगार को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। उज्ज्वला योजना के तहत राज्य में नौ लाख 17 हजार गैस कनैक्शन दिए गए हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं के खाते में केंद्र सरकार ने कोरोना काल में सीधे पैसा ट्रांसफर किया है। बेटियों के विवाह में सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत 31 हजार व 41 हजार और 51 हजार रुपये कन्यादान के रूप में देती है। महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को भी पांच लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण प्रदान किया जाता है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए गांव-गांव में रिटेल केंद्र खोले जाएंगे, जिससे शुरुआती चरण में बीस हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के लिंगानुपात में हुए सुधार की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में प्रदेश का लिंगानुपात 871 था जो बढक़र 923 हो गया है।
- बरोदा की पूजा ने किया सवाल तो छिछड़ाना की महिलाओं ने जताया आभार:
वेबिनार के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश बहन-बेटियों के सवालों के जवाब भी दिए। बरोदा की पूजा खासा ने मुख्यमंत्री से ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधा दुरुस्त करने को लेकर सवाल पूछा, जिस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत इस दिशा में पहले ही सफल कदम बढ़ाये जा चुके हैं। यदि बरोदा में कहीं आवश्यकता है तो वे संबंधित अधिकारियों को आज ही निर्देश देकर परिवहन सेवा प्रारंभ करवायेंगे।
छिछड़ाना की महिलाओं राममूर्ति, शर्मिला, उर्मिला, केला व पतासो इत्यादि ने मुख्यमंत्री से रू-ब-रू होते हुए उज्ज्वला योजना के तहत घर-घर गैस कनैक्शन पहुंचाने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद किया। राममूर्ति ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाई है, जिसके लिए वे उनकी आभारी हैं। वहीं शर्मिला ने पक्के शौचालयों की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि खुले में शौच के चलते पहले महिलाओं को अत्यधिक समस्याएं उठानी पड़ती थी। मुख्यमंत्री ने पक्के शौचालय बनवाकर महिलाओं के आत्म सम्मान को बढ़ाया है। साथ ही गांव की महिलाओं ने मांग की कि वे रक्षाबंधन के मौके पर चंडीगढ़ आकर उन्हें राखी बांधना चाहती है। इस पर मुख्यमंत्री ने कोरोना के चलते सरलता से असमर्थता जताते हुए कहा कि वे अभी उनका रक्षासूत्र स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3 अगस्त को वे बरोदा अथवा भैंसवाल कलां में आयोजित वेबिनार कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं, जहां पंचकूला कार्यक्रम का सीधा जुड़ाव किया जाएगा।
इस दौरान अमेरिका (कैलिफोर्निया) में ट्रक ड्राईवर अर्चना चौधरी (करनाल के शामगढ़ गांव की मूल निवासी) ने भी मुख्यमंत्री से हरियाणा में महिलाओं को रात्रि के समय सुरक्षित वातावरण संबंधी सवाल किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में प्रदेश सरकार ने सफल कदम बढ़ाये हैं। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिए समाज में संस्कारों की स्थापना जरूरी है। साथ ही शिक्षा, समाज जागरण व दंडित करना भी इसके पहलू हैं। लक्ष्य भले ही समय मांगता है किंतु हासिल किया जाएगा। इनके अलावा मेवात की शाहिन खान ने नंूह जिला में महिला शिक्षा, डा. सिमरन ने भविष्य में महिला स्वास्थ्य योजनाएं, जींद के अशरफगढ़ की सरपंच अमृतकौर ने प्रशासनिक व राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं को बढ़ावा देने संबंधी, फतेहाबाद के स्वयं सहायता समूह की लीडर सुनीता ने समूहों के उत्पादों के लिए बाजार की मांग तथा कैथल की नेक प्रवीण ने जल संकट और महेंद्रगढ़ की एडवोकेट रेखा यादव ने ऑनलाईन शिक्षा को लेकर सवाल किये। मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं के सवालों के संतोषजनक जवाब देते हुए भविष्य की योजनाओं की भी जानकारी दी।
प्रैस नोट-डीआईपीआरओ स्पे. 01
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, सोनीपत।