हर्रैया/ बस्ती। दो मिठाई व्यापारियों की रिपोर्ट पाजिटिव आने से रविवार को कस्बे को प्रशासन ने हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर रस्सी बांधकर सील कर दिया था, सोमवार रस्सी खोलकर लोगो का कस्बे में आना- जाना लगा रहा हॉटस्पॉट एरिया मे लोगो के आने जाने की सूचना पर जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा हॉटस्पॉट एरिया को बल्ली गडवा कर सील करवा दिये तथा लोगो को हॉटस्पॉट एरिया में नही घुसने की चेतावनी दी। बता दें कि रक्षाबंधन पर्व को लेकर सरकार द्वारा मिठाई की दुकानों को छूट दिये जाने के दौरान हर्रैया में रविवार को दुकान लगाए व्यापारियों की दुकान पर पहुंची मेडिकल टीम द्वारा कोविड-19 से रैण्डम जांच कराई गई। कुल 68 लोगों की जांच की गई जिसमें दो मिठाई वालों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से बाजार में अफरा- तफरी मच गई और लोग एक दूसरे को शक की नजरों से देखने लगे। थोड़ी देर में प्रशासन द्वारा बाजार में पहुंचकर दुकानों को बंद करा दिया गया और बाजार को पूरी तरह से सील कर दिया गया।