श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन/शिलान्यास के दिन अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन द्वारा पूर्वांचल समेत पूरे देश में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए राजभर समाज ने घर-घर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एवं सुहेलदेव राजभर और भारत माता के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर धूप अगरबत्ती घी का दीपक जलाकर श्री राम चरित मानस सुन्दर कांड का पाठ एवं सुहेलदेव शौर्य सागर का पाठ विधिवत भव्य पूजन करके शंख/घण्ट बजाकर मिस्ठान का वितरण कर हर्षोल्लास के साथ खुशी मनाया गया इसी भव्य पूजन कार्यक्रम में ग्राम असनहरा खास में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार राजभर ने कहा कि सोमनाथ मंदिर का लुटेरा महमूद गजनवी का भान्जा विदेशी आक्रांता सैयद सालार मसऊद गाँजी मिंया साढ़े तीन लाख जेहादी सेना सहित भारत पर आक्रमण कर दिया जो दिल्ली, पंजाब, लखनऊ आदि में मारते काटते लूटते पीटते इस्लामीकरण करते हुए 987 वर्ष पूर्व सन् 1033 ई. में अयोध्या में लूट पाट कर राम मंदिर को गिरा दिया जिससे पूरे देश में हाहाकार मच गया सनातन हिन्दू राष्ट्र , सनातन हिन्दू धर्म,सनातन सभ्यता और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए श्रावस्ती सम्राट राष्ट्रवीर सुहेलदेव राजभर ने बहराइच के चित्तौड़ा रण भूमि में आमने सामने के घनघोर भीषण युद्ध में दस जून सन् 1034 ई. रविवार को साढ़े तीन लाख जेहादी सेनाओं सहित विदेशी आक्रांता आतातायी सैयद सालार मसऊद गाँजी मिंया का समूल नाश बड़ी वीरता से सुहेलदेव राजभर ने करके सनातन हिन्दू राष्ट्र ,सनातन हिन्दू धर्म, सनातन सभ्यता और सनातन संस्कृति की रक्षा किये और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मंदिर पुर्ननिर्माण शुरू कराया जो सुहेलदेव के पौत्र नयेचन्द्र, आयुषचन्द्र के शासन काल में पूर्ण हुआ जिसका प्रमाण बीस पंक्तियों का ताम्र लेख प्रयागराज संग्रहालय में सुरक्षित हैं जो तार लगाने के लिए खुदाई में प्राप्त हुआ था जो कि सुहेलदेव राजभर के पौत्र नयेचन्द्र ,आयुषचन्द्र द्वारा पूर्ननिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मंदिर को पाँच सौ साल बाद फिर मीरबांकी द्वारा गिराकर मस्जिद बना दिया गया था जो पाँच सौ साल बाद पुनः लम्बी लड़ाई के बाद बड़े सौभाग्य से श्री राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन हुआ है इससे राजभर समाज गौरवान्वित और फूले नहीं समा रहा है श्री राजभर ने आगे कहा कि सुहेलदेव राजभर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एवं भारत माता के सच्चे भक्त थे जिसका प्रमाण मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मंदिर का पुर्ननिर्माण शुरू कराना और विदेशी आक्रांता आतातायी का समूल नाश करना है राजभर समाज के आदर्श भगवान सुहेलदेव राजभर एवं भगवान सुहेलदेव राजभर जी के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के मंदिर निर्माण भूमि का पूजन भारतीय जनता पार्टी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री परम पूज्य श्री योगी आदित्य नाथ महराज जी ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के द्वारा कराके एक ऐतिहसिक भूल को सुधारने के साथ ही पुरातात्त्विक साक्ष्य सहेजने के प्रति एक कदम आगे बढ़ाया है जो सुहेलदेव जी के तर्ज पर प्रदेश और देश चलाने का सपना सच कर दिया हैं जिससे राजभर समाज भारतीय जनता पार्टी एवं आदरणीय मुख्यमंत्री आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आजीवन ऋणी हो गया है और भारतीय जनता पार्टी एवं आदरणीय मुख्यमंत्री आदरणीय प्रधानमंत्री जी में विश्वास व्यक्त करते हुए आशा करता है कि एक मात्र भाजपा एवं यशस्वी मुख्यमंत्री परम पूज्य श्री योगी आदित्य नाथ महराज जी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी ही राष्ट्र को सनातन हिन्दू राष्ट्र एवं सुहेलदेव राजभर द्वारा निर्मित बहराइच के सूर्य मंदिर को भी वापस लेकर पावन पवित्र गुरू भगवा ध्वज फहराकर ऐतिहसिक भूल सुधारने का क्रम जारी रखेंगे विदित हो कि बहराइच के सूर्य मंदिर को तोड़कर फिरोज तुगलग ने सूर्य मंदिर स्थल पर ही गाँजी मिंया का मजार दरगाह बनवाया हैं भव्य पूजन कार्यक्रम में सरोजा राजभर राष्ट्रीय प्रवक्ता, ओमकार राजभर राष्ट्रीय महासचिव, रामानंद राजभर प्रदेश महासचिव, रामकरन राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष, हरिश्चन्द्र राजभर जिला अध्यक्ष, देवेन्द्र राजभर जिला उपाध्यक्ष,रामदीन, संतराम , सुखराम,अनारा देवी,शकुन्तला देवी आदि रहेंt ।