बस्ती:-5 अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू के नेतृत्व में उनके आवास पर आतिशबाजी व मिठाई वितरित किया गया भारतीय जनता पार्टी के नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा अयोध्या को देश के मानचित्र पर देखने का जो सपना हम भारतवासियों को था, वह आज पूरा हो गया, देश के सभी तीर्थ स्थानों के मिट्टी एवं सभी नदियों का पवित्र जल पूजन में उपयोग हुआ जो देश की एकात्मक का प्रत्यक्ष गवाह है सभी संप्रदायों के धर्म गुरुओं का आशीर्वाद ,सामाजिक एवं आर्थिक हस्तियों की उपस्थिति एक सामाजिक सद्भावना का संदेश देती है।आज देश के सम्मुख जो समस्याएं दीवार की तरह खड़ी थी,उन सब का समाधान प्रभु श्री राम ने कर दिया, मंदिर को लेकर असंख्य बलिदान हुए, हां मुक्ति का यह संघर्ष साधु-संतों,राजा महाराज आदि के नेतृत्व में विगत कई वर्षों से चला चला आंदोलन में निर्णायक मोड़ तब आया जब 1983 में विश्व हिंदू परिषद ने आंदोलन अपने हाथों में लिया और स्वर्गीय अशोक सिंघल जी के नेतृत्व के कारण आंदोलन देशवासी बना, आज भगवान राम देश के ही नहीं विश्व में रहने वाले तमाम भारतीय,तमाम हिंदुओं के आराध्य देव हैं। ऐसे में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किसी परिकल्पना से कम नहीं है हम सब भाग्यशाली हैं जो इस क्षण को देखने का अवसर मिला। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भगवान राम के चित्रण को बखूबी प्रस्तुत किया गया ऐसे में आज हिंदू जनमानस में हर्ष और उल्लास है।इसी क्रम में हम लोग भी सबको मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में उत्कर्ष श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता, प्रिंस पांडे, राकेश पांडे, अरुण श्रीवास्तव, शशांक सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, अभिषेक अग्रहरी, राघव वर्मा,सौर्य श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे