बस्ती। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण का शिलान्यास होने के साथ ही जनपद में श्रीराम भक्तों का उल्लास उमड़ पड़ा। लोग इस बात के लिये गौरवशाली महसूस कर रहे हैं कि वे अपनी आंखों के सामने श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण होता देख रहे हैं। बुधवार को जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिलान्यास किया दीन दयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के संयोजन में मानस प्रभा भवन पर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त किया। आशीष ने कहा कि यह सौभाग्यशाली क्षण है जिसके हम साक्षी बन रहे हैं। उन्हे भी याद रखे जिन्होने मंदिर निर्माण के लिये अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया। कोरोना के कारण भक्तगण रूके रहे वरना शिलान्यास अवसर पर श्री अयोध्या धाम में लाखों की संख्या में लोग जुटते। विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र नाथ शुक्ल ने कहा कि बचपन से ही यह सुअवसर देखने के लिये आंखे तरस रहीं थी, यह क्षण भक्तों के लिये विशेष अनुभूति है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष शुक्ल, ज्योतिषाचार्य पं अभय त्रिपाठी, डा. एल.के. ओझा, अरविंद कुमार, जयशंकर आदि ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण का श्री गणेश विश्व के सुख शांति के लिये शुभ अवसर है।