बस्ती । बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय ऑन लाइन काव्य गोष्ठी में उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर देवरिया की प्रधानाध्यापिका पुष्पलता पाण्डेय ‘स्वर्णिम’ ने हिस्सा लिया। ‘परवाज’ की पांचवी कड़ी मंें उन्होने अपने काव्य संग्रह ‘बचपन का आंगन’ की कविताओं को सुनाया। ‘स्कूल चले हम’ हम बच्चों का कहना है अब, नहीं निरक्षर रहना है अब ’शब्द अंक के संग ढलें हम, आओ, चलो स्कूल चले हम’ को सराहा गया।
‘परवाज’ की पांचवी कड़ी मंें बस्ती से प्रतिभाग करने वाली पुष्पलता पाण्डेय ‘स्वर्णिम’ की रचनाओं को सराहना मिली। ऑन लाइन काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा निदेशक डा. सर्वेन्द्र विक्रम, सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन, राज्य अनुसंधान संस्थान की ललिता प्रदीप ने पुष्पलता पाण्डेय का हौसला बढ़ाया।