सोनीपत 8 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक सम्पादक8) सोनीपत जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर तथा महासचिव अनिल गुप्ता ने सरकार व प्रशासन से मांग की कि सरकार द्वारा फेस मास्क तथा वाहन चालान काटने का पुलिस को दिया गया लक्ष्य समाप्त किया जाए उन्होंने कहा कि सरकार की सख्ती के बाद सभी लोग वाहन चालक तथा आम नागरिक सभी नियमों का पालन कर रहे हैं किंतु पुलिस को दिया गया लक्ष्य पूरा करने के लिए पुलिस लोगों के बेवजह चालान काट रही है ताकि पुलिस का लक्ष्य पूरा हो सके जबकि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश अनुसार यदि कोई वाहन चालक हेलमेट डाले हुए हैं और सीट बेल्ट डाले हुए हैं और कोई नियमों का उल्लंघन नहीं कर रहा तो उसे रोककर चेकिंग नहीं की जाएगी किंतु पुलिस अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए हेलमेट डालकर जा रहे दोपहिया चालक तथा सीट बेल्ट डाले हुए चार पहिया वाहन चालकों को रोककर भी चेकिंग के नाम पर चालान काटे जा रहे है जोकि सरासर गलत है।
और दूसरी तरफ विमल किशोर तथा अनिल गुप्ता ने कहा कि अब जब लॉकडाउन लगभग पूरी तरह से खुल चुका है शराब के ठेकों की भी समय अवधि बढ़ा दि गई है और हरियाणा रोडवेज की बसों में भी पूरी 52 सवारी बैठने की इजाजत सरकार ने दे दी है तो व्यापारियों पर दुकानें खोलने व बंद करने पर समय की पाबंदी की तलवार क्यों?
उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष तथा महासचिव अनिल गुप्ता ने कहा की दवाइयां तथा खाने-पीने की दुकानें फास्ट फूड मिठाइयां जूस वैज-नॉनवेज की दुकानों का समय भी शाम को 7:00 बजे तक किया गया है जो की अपर्याप्त है यदि कोई व्यक्ति रात को बीमार हो जाए और दवाई की आवश्यकता हो तो उसे दवाई नहीं मिलती तो दूसरी तरफ खाने पीने फास्ट फूड वेज नॉनवेज का काम करने वाले व्यापारियों की काफी समय से मांग है कि हमारा काम ही शाम को शुरू होता है ओर दूसरी तरफ मिष्ठान दुकानदारों का कहना है कि हमारी दुकानें सप्ताह में सातों दिन खुलनी चाहिए क्योकि जिन दूध डेरियों से हमारा दूध आता है वो रविवार को अपना दूध कहा लेकर जाए जिससे कि दूध डेरी संचालकों का भी काफी नुकसान हो रहा है ओर अन्य व्यापारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग की कि जनता के बेवजह फेस मास्क व वाहन चलाना न काटे जाएं तथा व्यापारियों को दुकानें खोलने और व बंद करने पर समय अवधि बढ़ाई जाए क्योंकि पिछले पांच 6 महीने से व्यापारी मंदी की मार झेलने के कारण पूरी तरह से टूट चुके हैं और बर्बादी के कगार पर हैं।