बस्ती । बभनान नगर पंचायत के वार्ड नम्बर एक अम्बेडकरनगर (बड़की मरवटिया) के निवासी आरती पत्नी रामसुभावन ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर प्रधानमंत्री आवास दिये जाने की मांग किया है। पत्र में सुभावती ने कहा है कि उसका परिवार झोपड़ी में रहता है। दलित वर्ग का गरीब परिवार है। उसके पति मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं।
पत्र में कहा गया है कि कुछ विरोधी जानबूझकर चाहते हैं कि उसे प्रधान मंत्री आवास न मिलने पाये और लोगों को बरगला देते हैं। लेखपाल भी मदद नहीं कर रहे हैं। मांग किया है कि उसके परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुये प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाय।