संतकबीरनगर- शहर के प्रतिष्ठित सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद जहां पूरे लॉक डाउन से लेकर अब तक छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लास जारी है वही ऑनलाइन क्लास की गुणवत्ता को परखने के लिए सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट जारी है जिसका रिजल्ट 25 अगस्त को घोषित किया जाएगा। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी ने अभिभावकों को राहत देते हुए 3 महीने की फीस माफ कर दी थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र छात्राओं का दबदबा पूरे जिले में कायम था।वही हाई स्कूल में सफल छात्र छात्राओं का 1 अगस्त से ऑनलाइन क्लास चल रहा है। आपको बता दें कि शहर के खलीलाबाद में स्थित सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में ऑनलाइन शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए विद्यालय परिवार ने ऑनलाइन टेस्ट की शुरुआत की है इस टेस्ट में विद्यालय में अध्ययनरत 2000 बच्चों ने ऑनलाइन टेस्ट दिया है जिस का मूल्यांकन सूर्या एकेडमी कुशल शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है ।ऑनलाइन टेस्ट का रिजल्ट 25 अगस्त को घोषित किया जाएगा। वही विद्यालय में ऑनलाइन शिक्षा के साथ-साथ ऑनलाइन ऑफलाइन ऐडमिशन कार्य जारी है। प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि ऑनलाइन क्लास की शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए ऑनलाइन टेस्ट की शुरुआत की गई है जिससे छात्र छात्राओं का शैक्षिक स्तर परखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल में सफल छात्र छात्राएं जो 11वी में प्रवेश ले लिए हैं उनमे निशुल्क टेबलेट का वितरण हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जाएगा जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।