मेंहदावल, संत कबीर नगर। मेंहदावल विकासखंड के एक ग्राम पंचायत में निजी जमीन पर सार्वजनिक शौचालय बनवाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री व एसडीएम को पत्र भेजकर उक्त निर्माण कार्य रोकने की मांग किया है। मुख्यमंत्री व एसडीएम मेंहदावल को भेजे पत्र में पीड़ित केशव प्रसाद श्रीवास्तव पुत्र रामअचल लाल निवासी ग्राम कौलपुर ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए आराजी संख्या 100 का चयन किया गया है। जोकि प्राचीन शिव मंदिर के पास स्थित है। लेखपाल व प्रधान की मिलीभगत से हमारी निजी जमीन 105ग जिसपर प्रार्थी भूमिधर कब्जा है उसको बंजर बताकर निशान लगाकर प्रधान द्वारा शौचालय निर्माण शुरू करा दिया गया है। उक्त मामले की शिकायत लेखपाल से की गई तो उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दिया। पीड़ित ने लेखपाल के द्वारा किए गए पैमाइश पर सवाल खड़ा करते हुए एसडीएम से दोबारा सीमांकन कराने एवं तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रुकवाने का मांग किया है। पीड़ित ने सरकारी पत्थर द्वारा पैमाइश करवाने को लेकर एसडीएम से अनुरोध किया है जिससे निजी जमीन का सीमांकन हो सके व सार्वजनिक शौचालय का निर्माण बंजर भूमि पर कराया जा सके।