।
पटना 5 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर बिहार में राजनीति जारी है। नीतीश सरकार द्वारा मामले की सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा के बादा कांग्रेस ने उन पर हमला बोला है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि नीतीश कुमार को संविधान दोबारा पढ़ना चाहिए। नीतीश कुमार या बिहार सरकार जबरन पुलिस भेज कर परिधि के अंदर दखलंदाजी नहीं कर सकती है। अगर एक प्रांत की पुलिस दूसरे प्रांत में जांच करेगी तो अराजकता फैल जाएगी।
सुरजेवाला के इस बयान पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने पलटवार किया है और नसीहत देते हुए कहा कि संविधान पढ़ने की ज़रूरत नीतीश जी को नहीं है। जब सुरजेवाला राजनीति में कदम भी नहीं रखे थे तब से नीतीश जी सियासत कर रहे हैं। सुरजेवाला पहले अपने बिहार कांग्रेस के विधायकों से तो बात कर लेते जिन्होंने सदन में सीबीआई जांच की मांग की थी।
कांग्रेस विधायक अवधेश सिंह ने रणदीप सिंह सुरजेवाला के बयान का बचाव करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जवाब दें कि चालीस दिनों तक उन्होंने इस केस में सीबीआई जांच की अनुशंसा क्यों नहीं की थी। नीतीश कुमार ने दबाव की वजह से ऐसा किया है। अवधेश ने कहा कि सुरजेवाला ने सीबीआई जांच का विरोध नहीं किया है बल्कि नीतीश कुमार सुशांत सिंह के बहाने जो सियासत कर रहे है उनके तरीकों पर सवाल खड़ा कर हमला बोला है।
मालूम हो कि बिहार सरकार ने मंगलवार को इस केस की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। डेढ़ महीने पहले हुई सुशांत सिंह सुसाइड केस की गुत्थी अभी भी नहीं सुलझ सकी है यही कारण है कि इसको लेकर राजनीति भी जारी है। बिहार में सभी दलों ने इस केस की जांच सीबीआई से कराने को लेकर कई दिनों से मांग कर रखी थी।