बस्ती । श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मंदिरों, घरों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुये मनाया गया। ‘नन्द घर अनन्द भयो जय कन्हैया लाल की’ भये प्रगट कृपाला, आदि पारम्परिक गीतों के बीच भक्तों ने योगेश्वर श्री कृष्ण से कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना किया। मंगल बाजार स्थित नन्द किशोर साहू के आवास पर बस्ती कांवरिया ट्रस्ट की ओर से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उल्लासपूर्व मनाया गया। मध्य रात्रि में 12 बजते ही घंट घडियाल प्रार्थना के बीच श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। उपस्थित भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।
बस्ती कांवरिया ट्रस्ट के प्रान्तीय अध्यक्ष नन्द किशोर साहू ने भक्तों का वंदन करते हुये कहा कि योगेश्वर श्रीकृष्ण के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिये। अनेक दुःखों का सामना करते हुये उन्होने धैर्य नहीं खोया।
जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूनम साहू, सीमा गुप्ता, गौरव साहू, सौरभ साहू, कुंवर सिंह, देवेन्द्र विश्वकर्मा, शिव गुप्ता, राजाराम, भल्लू, दीन दयाल, सीताराम, विनय, विजय, विशाल आदि शामिल रहे।