करोना से थे संक्रमित, पीजीआई मे लिए अन्तिम सांस
बस्ती। कोराना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बस्ती के लिए कोराना बड़ी निशान छोड़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अत्यंत करीबी और पूरा जीवन हिन्दुत्व और इसकी रक्षा के लिये समर्पित करने वाले अज्जू हिन्दुस्थानी को कोई हिन्दू शेर, कोई योगी का हनुमान कहे जाने वाले हिन्दू युवा वाहिनी प्रभारी अज्जू हिन्दुस्तानी की मौत आम आवाम को चौका दिया है। अभी चन्द दिन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा के पति पुष्कर मिश्र की कोरोना संक्रमण से पीजीआई मे मौत हो चुकी है उनके बाद यह दूसरी बड़ी और दुखद घटना है ।
बताते चलें कि श्री हिन्दुस्थानी को कोरोना संक्रमण के चलते लखनऊ के एसजीपीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। अज्जू को 19 को लखनऊ के पीजीआई में भर्ती किया गया था। जांच में कोराना पॉजिटिव पाए जाने पर इनको लखनऊ रिफर किया गया था। जहां वे वेंटिलेटर पर थे। शुक्रवार को दोपहर में उनको मृत घोषित कर दिया गया। श्री हिन्दुस्थानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहुत ही निकट थे। उनकी मौत की खबर सुनकर अचानक जिले में सन्नाटा पसर गया है।