चंडीगढ़ 31 जुलाई 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक सम्पादक) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को मंजूरी प्रदान करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि बदलते वैश्विक परिदृश्य के मद्देनजर नई नीति स्कूली, उच्चतर शिक्षा व व्यावसायिक शिक्षा में कारगर सिद्ध होगी।
पिछले पांच वर्षों से शिक्षा नीति तैयार करने के लिए अभूतपूर्व सहयोगात्मक, समावेशी और अत्यधिक भागीदारी वाली परामर्श प्रक्रिया की शुरूआत की गई थी। देश की 2.5 लाख ग्राम पंचायतों, शहरी स्थानीय निकायों व जिलों से प्राप्त दो लाख से अधिक सुझावों को इस नीति में शामिल किया गया, जो इस नीति की प्रमुख विशेषता है। सभी स्टेकहोल्डर्स व शिक्षाविदों के सुझावों को भी शामिल किया गया है।