झज्जर 4 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) नागरिक संसाधन सूचना विभाग
के माध्यम से मेरा परिवार-समृद्ध परिवार के तहत परिवार पहचान पत्र वितरण योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम से किया। झज्जर जिला मुख्यालय पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने परिवार पहचान पत्र पात्र लोगों को वितरित करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आमजन को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी जितेंद्र कुमार ने की जबकि विशिष्टï अतिथि के रूप में बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक नरेश कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिप चेयरमैन परमजीत व डॉ. राकेश मौजूद रहे।
परिवार पहचान पत्र वितरित करते हुए सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार की योजनाओं का क्रियांवयन करने में झज्जर जिला प्रशासन उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। प्रशासनिक आंकडों के अनुसार झज्जर जिला में एक लाख 95 हजार लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र माना गया है और उनमें से अब तक एक लाख 70 हजार लोगों का डाटा एकत्रित करते हुए उन्हें योजनाओं के लाभ देने के लिए मेरा परिवार-समृद्ध परिवार बनाते हुए उनके परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे रहे हैं। जिला में 810 कमेटियों द्वारा पात्र लोगों का डाटा एकत्रित किया गया है ताकि अंत्योदय की भावना से हर पात्र व्यक्ति तक को सरकार की योजना का लाभ प्रभावी रूप से मिल सके।
सांसद डा.शर्मा ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से सरकार की ओर से डिजिटल स्वरूप के साथ जरूरतमंद लोगों को लाभांवित कर रही है और मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच के परिणामस्वरूप खुशहाल हरियाणा बनता जा रहा है।
महिने में चार दिन लगेंगे विशेष कैंप
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से बनाई गई रूपरेखा अनुसार आगामी 27,28,29 व 30 अगस्त को झज्जर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें परिवार पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी विभागों की योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से दिया जाएगा ताकि पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रहे और हर पात्र व्यक्ति सरकार की योजना का लाभ सही तरीके से उठा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में मेरा परिवार-समृद्ध परिवार के तहत परिवार पहचान पत्र जरूरतमंद लोगों के सुख का आधार बनेगा।