रेवाड़ी 4 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) मेरा परिवार मेरी पहचान पत्र वितरण
कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन पंचकुला से किया गया जिसके मुख्य अतिथि रहे प्रदेश के मुखिया मनोहरलाल खट्टर ऒर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला। रेवाडी में भी जिला सचिवालय में इस कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया गया जिसमें सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने शिरकतकर कहा सरकार की इस योजना का उद्देश्य सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके घरों तक पहुँचाना ऒर भ्र्ष्टाचार पर लगाम लगाना है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार की बहुत सी ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं जिनका लाभ उन लोगों तक नहीं पँहुच पाता जिसके वह हकदार हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में मेरा परिवार मेरी पहचान योजना के अंतर्गत पूरे परिवार की एक ही आई डी बनाई जा रही है ताकि सभी परिवारों का सही डेटा सरकार के पास हो और उसी के आधार पर सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ हर परिवार तक पँहुचे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया वह जल्द करवाएं ताकि उन्हें भी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पहचान पत्र बनने से भ्र्ष्टाचार पर भी लगाम लगेगी।