बस्ती। स्वास्थ्य जागरूकता एवं समाज सेवा के क्षेत्र मे कार्य कर रही सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाईफ फाउंडेशन की प्रदेश कार्यकारिणी के रूप मे स्वाती श्रीवास्तव ने शपथ ग्रहण किया । फाउंडेशन मे उन्हे प्रदेश सलाहकार समिति का कार्यकारिणी सद्स्य मनोनीत किया गया । बतादें कि स्वाती श्रीवास्तव वर्तमान मे फाउंडेशन मे नोएडा की प्रभारी के पद पर भी नियुक्त है । ये मूलरूप से बस्ती जिले की रहने वाली है ।
स्वाती के मेडिटेशन ट्रेनर भी है, उन्होने बताया कि हमारा फाउंडेशन आज स्वास्थ्य के क्षेत्र मे भारतवर्ष के कई राज्यों मे कार्य कर रहा है, फाउंडेशन स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर काफी जागरूक है। जिसमे प्राथमिक चिकित्सा, हेपाटाइटिस, पोलिओ, स्तनपान, पीरियडस, ब्रेस्ट केंसर, यूट्रस केंसर, सर्वाइकल केंसर, प्रेगनेंसी, जैसी अन्य गंभीर समस्याओ को लेकर काफी जागरूक है, जो समय समय पर अपनी सेवाओ से आम जनमानस तक जानकारीओ को पहुचने मे लगातार कार्यरत है ।
इसी कड़ी मे फाउंडेशन जल्द ही मेडिटेशन को जोड़कर लोगो को स्वस्थ एवं शांत रहने का गुण सिखाएगी । मेडिटेशन के माध्यम से हमे अपने शरीर कि तरह मन कि सफाई करनी चाहिए । इससे मन शांत औऱ स्थिर रहकर अपनी स्वाभाविक लय पुनः प्राप्त कर लेटा है। हमारे पास अवसर है कि जरा ठहरे, अपनी गति धीमी करे, औऱ मनन करे कि छोटी से छोटी वस्तु के साथ हम किस तरह पेश आते है, संपूर्ण मानवता इसे अवसर के रूप मे देखे। हम अपने आंतरिक तल कि गहराईयाँ से एक दूसरे के संपर्क मे रहे, औऱ इसे समझे, हम बाहर नही जा सकते तो भीतर चले ।
उन्होने कहा कि फाउंडेशन मे प्रदेश सलाहकार समिति मे शामिल होने के उपरांत अत्यंत गर्व महसूस कर रही हू । अपने कार्यो का दायित्व निभाते हुए फाउंडेशन मे आम जनमानस कि स्वास्थ्य के क्षेत्र मे परेशानियों को ध्यान मे रखकर अनेक नयी नीतियाँ फाउंडेशन मे जोड़ेंगी। उन्होने अपने पद प्राप्त के उपरांत फाउंडेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव औऱ राष्ट्रिय एवं प्रदेश कार्यकारिणी को धन्यवाद दिया ।