बस्ती । सांस फूलने की शिकायत पर महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती देवरिया की एक महिला की गुरुवार को मौत हो गई। देवरिया की रहने वाली 55 वर्षीय महिला जांच में पॉजिटिव मिली थी।
उन्हें देवरिया के एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां हालत बिगड़ने पर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया था। गोरखपुर में जगह न होने के चलते पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया था।
पीजीआई लखनऊ ने भी जगह न होने की बात कहते हुए लौटा दिया था। उसके बाद संक्रमित महिला को मेडिकल कॉलेज बस्ती में भर्ती कराया गया, जहां पर गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।