रोहतक 5 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) कुंडू बोले-यह सच्चाई और ईमानदारी
की जीत है, जिससे माननीय अदालतों पर आमजनों का विश्वास और बढ़ेगा।
आज ही के दिन अयोध्या में ऐतिहासिक प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की नींव देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गयी है। आज ही रोहतक अदालत ने भी मेरे ऊपर दायर झूठे आरोपों को भी खारिज कर दिया जिससे साबित होता है कि सच बोलने वाले का श्रीराम भी साथ देते हैं।
ग्रोवर पर भ्रष्टाचार को लेकर कुंडू ने फिर किया करारा हमला। कुंडू बोले- ग्रोवर के भ्रस्टाचार मामले को माननीय अदालत में लेकर जाएंगे। भरस्टाचारियों के खिलाफ हमेशा बुलंद करता रहूंगा आम आदमी की आवाज। मेरी आवाज को दबाया नहीं जा सकता क्योंकि मेरी आवाज में मिली हुई है हरियाणा के हर आम आदमी की आवाज