संतकबीरनगर। कम्बाइन आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एवं मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट का शिक्षाविद एवं समाज सेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काटकर उद्घाटन किया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का ट्रस्ट संचालक ने जोरदार स्वागत किया ।उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ट्रस्ट को 5100 रुपये की सहयोग राशि भी दी। आपके बता दे कि जिले के नेदुला में स्थित मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट का शुभारंभ किया गया इस ट्रस्ट का उद्घाटन सूर्या एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया। वही ट्रस्ट के उद्देश्य कोविड-19 से बचाव हेतु स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चला कर फ्री मास्क वितरण करना और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब बेसहारा एवं बेरोजगारो सहित स्कूली छात्र- छात्राओं को स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत पंजीकृत कर हेल्थ कार्ड जारी करना हैं। वही ट्रस्ट के मंडल प्रभारी डीएन सिंह ने बताया कि संस्था के हेल्थ कार्ड के माध्यम से सभी पंजीकृत सदस्यों को अपने विभिन्न सहयोगी हॉस्पिटल, पैथोलॉजी सेंटर तथा मेडिकल स्टोर के सहयोग से 30% से 40% तक का रियायत दिलवाने के कार्य संस्था द्वारा किया। जएगा। समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा की संस्थान के इस सराहनीय कार्य से जो लोग पैसे के आभाव में दवा नही करा पाते हैं उनके लिए मदद के तौर पर कारगर साबित होगा और जिले के लोग इसका लाभ उठाएंगे। इस उद्घाटन के मौके पर बलराम यादव, अंकितपाल, छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, समाजसेवी दानिश खान पासहित तमाम लोग उपस्थित रहे।