बस्ती। 04 अगस्त।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भकपा माले व फारवर्ड ब्लॉक के राज्य कमेटी के संयुक्त आवाहन में प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित 05 मुद्दों को लेकर 04 अगस्त को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के आवाहन के क्रम में माकपा कार्यालय पर बाम मोर्चा के नेता कार्यकर्ता कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इकट्ठा हुए और मांगों से संबंधित प्ले कार्ड तथा झंडा ले कर प्रदर्शन किया। उसके बाद माकपा नेता कामरेड के के तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित 05 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया। जिला केंद्र के साथ ही भानपुर ,गनेशपुर, साउघाट ,गड़वल, गिदही,नगर,कलवारी,बिशुन पुरवा, कोइलरा, खीरी घाट ,पिकौरा आदि ब्रांचों में कार्यक्रम किया गया।
माकपा के जिला सचिव कामरेड राम गढ़ी चौधरी व माकपा नेता कामरेड वीरेंद्र प्रताप मिश्रह ने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था,कोरोना संक्रमण से लड़ने में प्रदेश सरकार की अक्षमता,गैर आयकर दाता परिवारों के खातों में 7,500 रुपये भेजे जाने ,10 किलो प्रतिव्यक्ति प्रतिमाह मुफ्त राशन दिए जाने ,शिक्षण संस्थाओं में लॉक डाउन अवधि में फीस माफ किये जाने व विभेद कारी ऑन लाइन शिक्षण पर रोक लगाये जाने की मांग शामिल है।
भाकपा के जिला सचिव कामरेड अशरफी लाल ने कहा कि संयुक्त बैठक में तय किया गया है कि कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए बाम दलो का यह कार्यक्रम ब्रांचों,इकाइयो के स्तर पर कुल 13 स्थानों पर आयोजित किया गया ,जिला केंद्र पर भी सीमित संख्या में साथी मास्क व शोसल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए प्रदर्शन किया गया,और 04 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल प्रशासनिक अधिकारी से मिल कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपेगा।
भकपा माले के कामरेड राम लौट ने 04 अगस्त के प्रदेश व्यापी आंदोलन की की चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर अक्षमता का आरोप लगाते हुए कहा कि जंन विरोधी कार्यो का प्रतिरोध आवश्यक है।
प्रदर्शन में कामरेड के के त्रिपाठी,कामरेड शेष मणि ,कामरेड वंदना चौधरी ,कामरेड राम लौट, प्रेम चंद्र,रमन कुमार गौतम, संगीता देवी,सुरेन्द्रमोहन शर्मा,मस्तराम,गौरीशंकर,शिवा जी , विफई राव,राम अजोर,अजय कुमार,इरफान खान आदि शामिल रहे