सोनीपत, 09 अगस्त 2020 इन्दु/नवीन बंसल (राजनीतिक संपादक) हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का केवल एक ही जनसेवा का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां वर्क कल्चर की कमी है। हर अधिकारी-कर्मचारी अगर अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से समझे तो कोई शिकायत ही नहीं रहेगी।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल रविवार को बरोदा हलके के विकास को तीव्रता प्रदान करने के उद्देश्य से लघु सचिवालय में अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक के दौरान उन्होंने एक-एक विभाग की रिपोर्ट लेते हुए समीक्षा की। विशेष रूप से उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत किये जाने वाले कार्यों की पड़ताल की। इसकी शुरुआत उन्होंने सिंचाई विभाग से की। मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत सिंचाई विभाग के तीन विकास कार्य लंबित थे। इनमें छपरा बनवासा माईनर व जवाहरा माईनर की रिमॉडलिंग तथा भैंसवाल कलां में सीवरेज सिस्टम की सुविधा के कार्य शामिल थे। कृषि मंत्री ने तीनों कार्यों की वर्तमान स्टेटस रिपोर्ट लेते हुए तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के तहत बरोदा हलके में बनाई जाने वाली सडक़ों की रिपोर्ट लेते हुए कृषि मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी सडक़ों का निर्माण कार्य जल्द किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूरे आंकड़ों के साथ चंडीगढ़ कार्यालय आने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं, किंतु अब किसी भी सडक़ का निर्माण कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने लिखित में रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि रिपोर्ट में कमी मिली तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर वे जनप्रतिनिधियों से सडक़ों की जांच करवायेंगेे। पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) विभाग के तहत बनाई हजाने वाली सडक़ों का भी उन्होंने ब्यौरा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि पहले पैच वर्क करवायें। इसके उपरातं शीघ्रातिशीघ्र सडक़ों का निर्माण कार्य पूरा करें।
बरोदा विधानसभा क्षेत्र में बिजली सुविधा पर भी कृषि मंत्री ने विस्तार से चर्चा की। बिजली निगम के एसई ने बताया कि बरोदा के 15 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही है। कृषि मंत्री ने आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्धारित शेड्यूल के अनुसार हर गांव में बिजली आपूर्ति दी जाए। गलियोंं में खंभे व तारों की व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के लिए जितने भी खंभे, ट्रांसफार्मर तथा कंडक्टर इत्यादि की आवश्यकता होगी, वे उपलब्ध करवायेंगे। ट्यूबवैलों के लिए बिजली कनैक्शन की रिपोर्ट लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने बिजली बिलों को लेकर आ रही शिकायतों का पूर्ण समाधान 25-26 अगस्त तक करने के निर्देश दिए।
पशुपालन एवं डेयरी मंत्री दलाल ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गांवों में निर्धारित शेड्यूल अनुसार निर्बाध रूप से जलापूर्ति दी जाए। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाए। वे पानी के सैंपल भरवाकर जांच करवायेंगे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जहां पानी की सर्वाधिक समस्या हो ऐसे 20गांवों की सूची तैयार करें। पहले उन्हीं गांवों में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करें। पंचायत विभाग के तहत विकास कार्यों की पड़ताल करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि जहां भी गांवों में चौपालों की मरम्मत की आवश्यकता है उसे पूरा किया जाए। उन्होंने गांवों का व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए, जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। ताकि गु्रप में आने वाली समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके। साथ ही उन्होंने पशुपालन विभाग के तहत पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस माह के अंदर दस हजार क्रेडिट कार्ड बनाये जायें। नये आवेदनों के लिए गांवों में कैंप आयोजित करें।
मत्स्य मंत्री जयप्रकाश दलाल ने मछली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों में कैंप लगाकर लोगों को मत्स्य पालन के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस बेहतरीन स्व-रोजगार को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने बरोदा हलके सहित समस्त जिला में बागवानी क्षेत्र में वृद्धि के निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ अधिकाधिक किसानों को दिया जाए। कृषि सहायक उपकरण भी सभी आवेदकों को दिए जाएं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग तथा समाज कल्याण विभाग और जिला कल्याण विभाग के अंतर्गत कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे इन विभागों की अलग से भी बैठक आयोजित करें। इसके अलावा उन्होंने राशन वितरण, स्कूली इमारतों के निर्माण तथा रोडवेज बसों की सुविधा में विस्तार के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि बरोदा के दस बड़े गांवों में कैंप आयोजित कर मौके पर पैंशन संबंधी फार्म भरवाएं।
अंत में कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि वे जल्द ही दूसरी बैठक भी लेंगे, जिसमें आज की बैठक में लिए निर्णयों की समीक्षा की जाएगी। जिस अधिकारी ने जिन विकास कार्यों को पूरा करवाने का भरोसा दिया है उसे अवश्य पूरा करवायें। इस मौके पर उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कृषि मंत्री को भरोसा दिलाया कि वे सभी निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करवायेंगे। उपायुक्त ने कहा कि सभी विकास कार्य तीव्र गति से समयबद्ध तरीके से पूरे करवाये जायेंगे।
बैठक में सांसद रमेश कौशिक, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, विधायक निर्मल चौधरी, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, जिला परिषद की चेयरपर्सन मीना नरवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. धर्मबीर नांदल, योगेश्वर दत्त, तीर्थ राणा, उपायुक्त श्याम लाल पूनिया, पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश शर्मा, एसडीएम विजय सिंह, नगराधीश उदय सिंह, एसडीएम सुरेंद्रपाल, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम श्वेता सुहाग सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान धरनारत पीटीआई शिक्षकों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को अपनी बहाली के लिए ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन लेते हुए कृषि मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार की पूर्ण संवेदना उनके साथ हैं।
बरोदा उप-चुनाव में जनता से मांगेेंगे आशीर्वाद:
बैठक के उपरांत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने पत्रकारों से बातचीत की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता से बरोदा उप-चुनाव में जनता से आशीर्वाद मांगेेंगे और जनता आशीर्वाद देगी। प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उप-चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है। चुनाव की घोषणा होने पर संगठन इसका निर्णय करेगा। इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों के विभिन्न सवालों के जवाlब दिए।